पुलिस थाना रानौली जिला सीकर में हैड कानिस्टेबल को 15,000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुये पकड़ा गया।

जयपुर, 03.10.2025। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री रामनिवास, हैड कानिस्टेबल, बेल्ट न० 15, पुलिस थाना रानौली, जिला सीकर को 15,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये पकड़ा गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के भतीजे के विरुद्ध पुलिस थाना रानोली में गुमशुदा (महिला)की गुमशुदगी दर्ज थी जिसमे आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही करने की एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। प्राप्त शिकायत पर दिनांक 28.09.2025 गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी श्री रामनिवास हैड कानि. पुलिस थाना रानौली जिला सीकर द्वारा परिवादी के भतिजे की मदद करने की एवज में 15,000 रुपये रिश्वत की मांग करना पाया गया। रिश्वत मांग के अनुसरण में आज दिनांक 03.10.2025 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से आरोपी रामनिवास हैड कानि द्वारा रिश्वती राशि थाने के बाहर ग्रहण कर अपनी पहनी हुई पेंट की जेब में रख ली। आरोपी से रिश्वत राशि 15000 रुपये बरामद हो चुकी है।

जिस पर ए.सी.बी. जयपुर रेंज के श्री राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झुंझुनूं के श्री शब्बीर खान, उप अधीक्षक पुलिस मय टीम के ट्रेप कार्यवाही जारी है।

आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।