पुलिस थाना संजय सर्किल की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

प्रकरण दर्ज होने के मात्र 24 घंटे में हत्या आरोपी मुलजिम को किया गिरफतार

थाना संजय सर्किल क्षेत्र में दिनांक 20-7-25 को रात्रि करीब 12 PM से 12.30 AM के बीच चाकूबाजी की हुई थी घटनाआपसी कहासुनी के बाद हुई लडाई में आरोपी ने चाकू से वार कर कर दिया था गंभीर रूप से घायल
घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में हो गई थी मृत्यू गिरफ्तारशुदा मुलजिम घटना कारित करने के बाद से था फरार

विशेष पुलिस टीम गठित कर फरार मुलजिम को डिटेन कर किया गिरफतार गिरफ्तारशुदा मुलजिम से घटना के संबंध में पूछताछ व गहन अनुसंधान है जारी

संजय सर्किल क्षेत्र में दिनांक 20-7-25 व दिनांक 21-7-25 को रात्रि करीब 12 PM से 12.30 AM के बीच चाकूबाजी की घटना में घायल हुये शख्स वाजिद निवासी म.न. 23 हाजी कालोनी थाना संजय सर्किल जयपुर के पिता श्री सरफराज द्वारा पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर पर फरमान व अन्य के खिलाफ दिनांक 21.07.25 को मुकदमा नंबर 132/25 धारा 115(2), 126(2), 189(2), 351(2), 118(1) BNS में दर्ज कर घटना कारित करने वाले मुलजिम की गिरफतारी

गठित टीमों द्वारा मुलजिम की तलाश के दौरान घटना को अंजाम देने के बाद से मुलजिम का फरार होना सामने आना पाया जाने पर मुलजिम की तकनीकी आधार व विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर रूट मैप तैयार कर मुखबीर खास की इतला पर प्रकरण दर्ज होने के मात्र 24 घंटे के अंदर हत्याआरोपी मुलजिम

थाना अधिकारी माधो सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

आरोपी फरमान पुत्र श्री मोहम्मद सईद कुरेशी उर्फ किरु उम्र 19 साल निवासी म.न. 44, हाजी कोलोनी, सीकर हाऊस झोटवाडा रोड, को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
सुनील कुमार कानि०..राजूराम कानि० की राही