जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना शास्त्रीनगर ने एचएस / हार्डकोर और वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एचएस सहित कुल 14 चालानशुदा अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा (IPS) ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान में अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (द्वितीय) श्री बजरंग सिंह के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर श्री शिवरतन गोदारा की सुपरविजन में थानाधिकारी शास्त्रीनगर श्री महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कुल 3 टीमें गठित की गई।
गठित टीमों ने वांछित अपराधियों को चिन्हित कर अलसुबह 6 बजे विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 4 एचएस सहित कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार और पश्चिम बंगाल के कई शातिर अपराधी भी शामिल हैं, जो शास्त्रीनगर और आसपास के इलाकों में किराए पर रहकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर रहने वाले असामाजिक तत्वों और चालानशुदा अपराधियों को भी पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।