MARUDHARHIND NEWS

पुलिस थाना श्याम नगर की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार। दोस्तो ने दोस्त का करवाया अपहरण तथा मांगी फिरौती।

अनिकेत सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 18.07.2025 को मैं मेरे दोस्त आयुष शर्मा की बर्थ डे पार्टी में जाने के लिए मैं घर से गाडी बोक्स वेगन लेकर गया था तथा रात्रि दो बजे तक पार्टी में रहा। पार्टी खत्म होने के बाद मेरे सभी दोस्त वही पर सो गये थे लेकिन मुझे घर वापस आना था तो मेरे दोस्त नदीम ने कहा कि मैं तो विधाधर नगर जाऊगा तू साहिल को अपने साथ ले जा इसको ड्राप कर देना। उसके बाद मैं और साहिल मेरी गाङी से रवाना होकर शिवज्ञान हाईटस के पास अजमेर रोड पहुंचे, तो साहिल ने मुझए कहा कि मुझे टायलेट आ रहा है तो मैने गाड़ी रोक दी। गाडी रोकते ही गाङी जैसे ही अनलॉक हुई तो अचानक से 4 व्यक्ती गाडी के पास आये और गाङी का गेट खोलकर उन चारो ने मुझे पकङ कर मारपीट करना शुरु कर दिया और गले से सोने की चैन व एक रुद्राष माला व सोने की चैन पहन रखी थी जो उन लोगो ने मेरे से छीन ली और मुझे गाङी की पीछे वाली सीट पर अपनी गिरफ्त में लेकर मारपीट करने लगे और मेरे गन लगाकर कहा कि चुपचाप बैठ जा चालाकी करने की कोशिश मत करना जब तक गाडी हाईवे पर नहीं चढ जाये। साहिल और मैं दोनो पीछे वाली सीट पर थे और दोनो तरफ उनके आदमी बैठे थे। उन चारो ने चहरे पर गमछा बाध रखा था। उसके बाद वो लोग वहा से मुझे व साहिल को लेकर सीकर वाली रोङ पर ले गये और दोलतपुरा टोल के पास घुमाते रहे। उसके बाद उन्होने साहिल के फोन से नदीम को फोन किया और कहा की इसको पैसो के लिए बोलो तो मैने कहा कि नदीम कहा से पैसे देगा। मुझे पापा को फोन करने दो तो मैने नदीम को कहा कि अपुल को बता दो मेरा घर जानता है। वो मेरे घर से पैसे ले आयेगा। उन लोगो ने 20 करोड़ रुपये की माँग की थी मैने कहा की मेरे घर पर अभी 5-7 लाख रुपये है बाकी मै अरेंज करवा दुगा उसके बाद अपुल ने 100 नम्बर पर काल कर दिया और मेरे पिताजी को भी इनफार्म कर दिया था। उसके बाद उन लोगो ने अपुल को कहा कि बैग लेकर आ जा। इसके पिताजी को मत लेकर आना। उसके बाद इन लोगो ने कहा कि इसको 2-3 दिन बाद में दुबारा उठाते है फिर इससे पुरे 20 करोङ रुपये ही लेगें। 1-1.5 करोड़ से कुछ नही होगा और मेरे पास जो सोने की चैन, सोने की रुद्राक्ष माला व एक सोने का कड़ा व मेरा पर्स जिसमे मेरे क्रेडिट कार्ड, डेबीट कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस थे ये सब लेकर के मुझे 14 नम्बर के आस-पास गोडी रोककर वो चारो लङके गाङी से उतर गये और मुझे कहा कि ज्यादा चालाकी मत करना पुलिस को बताने की जरुरत नहीं है नही तो तुम्हारे दिक्कत हो जायेगी और मेरी गाङी की चाबी अपने साथ लेकर चले गये और थोडी आगे जाकर मेरी गाङी की चावी फैक कर चले गये। उसके बाद मैं और साहिल गाडी लेके मेरे दोस्त अपुल खण्डेलवाल के पास पहुंचे उन लोगो ने साहिल के साथ बिलकुल भी मारपीट नही की थी। उन लोगो ने सिर्फ मेरे साथ ही मारपीट की थी। यह सारा

थानाधिकारी दलवीर सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी साहिल खान .नदीम कुरेशी. को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने मैं विशेष भूमिका
श्री प्रेमचन्द..अजयपाल कानि.पवन कुमार. की राही