जयपुर।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद हारुन उर्फ समीर और मोसिम से अलग-अलग कंपनियों के 9 महंगे स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
डीसीपी जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (भा.पु.से.) ने बताया कि परिवादी संतोष कुमार ने थाना ट्रांसपोर्ट नगर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि टेम्पो का इंतजार करते समय दो युवक बातचीत में उलझाकर उसका मोबाइल चोरी कर ले गए। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी के निर्देशन और एसीपी आदर्शनगर लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन में थाना ट्रांसपोर्ट नगर प्रभारी अरुण चौधरी व टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और बस, ऑटो, टैक्सी व भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को बातों में उलझाकर मोबाइल चोरी कर बेचते थे। बरामद मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और मुल्जिम न्यायिक अभिरक्षा में हैं।