मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। शाहजहांपुर के फौलादपुर गांव में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर शहीद हवलदार जगदीश प्रसाद की प्रतिमा पर उनकी बहनों और भतीजियों ने राखी बांधकर भावुक माहौल में इस त्योहार को मनाया। शहीद की बहनें रत्ना देवी और सुशीला देवी हर वर्ष अपने ससुराल गांव बेरवाल (बावल, हरियाणा) से भाई की प्रतिमा पर राखी बांधने आती हैं।

इस अवसर पर मौजूद रहे प्रमुख लोग:
- शहीद की बहनें: रत्ना देवी और सुशीला देवी
- भतीजियां: सरिता और रितिका
- शहीद वीरांगना: सितारी देवी
- पुत्र: भूपेंद्र सिंह बाबूजी
- भाई: मंद्ररूप चौधरी
- अन्य गणमान्य: कैप्टन भरत सिंह, इंस्पेक्टर हवा सिंह, उपेंद्र चौधरी, हेमंत चौधरी, हिमांशु, विराट, हर्षिका, विमलेश, नीतू, निशु, नक्श
इस दौरान परिवारजनों और ग्रामीणों ने शहीद की अमर गाथा को याद करते हुए उनके बलिदान पर गर्व व्यक्त किया। रक्षाबंधन के इस भावुक माहौल ने सभी को भावुक कर दिया।