जयपुर

जयपुर, 28 अगस्त।
पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोबाइल झपटमार बदमाश सुल्तान बैग उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन झपटने की वारदात करता था। इसी सिलसिले में 26 फरवरी 2025 को परिवादी रामकिशोर महावर ने थाना रामगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 फरवरी को वह अपने जीजाजी के साथ रामगंज बाजार आया था, तभी तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और झपटा मारकर उसका OPPO कंपनी का मोबाइल छीन ले गए। जिस पर थाना रामगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तर के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित और सहायक पुलिस आयुक्त हरिषंकर शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से बदमाशों की पहचान की।
टीम द्वारा पहले ही दो बदमाश शोएब उर्फ टेडा और मोहित खान उर्फ मोईन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनसे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी सुल्तान बैग उर्फ जावेद फरार चल रहा था। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुल्तान बैग उर्फ जावेद पुत्र अज्ञात, निवासी सैयद कॉलोनी, थाना गलता गेट, जयपुर है। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।