
➡️ थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्रवाई
➡️ दुष्कर्म, धमकी और जेवर हड़पने का आरोपी R.S. कसाना गिरफ्तार
➡️ आरोपी ने नौकरी का लालच देकर युवती को होटल में बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
➡️ विडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार किया यौन शोषण
➡️ ₹50,000 की मांग कर युवती के गहने (झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी) भी ले लिए
➡️ पीड़िता की शिकायत पर थाना श्याम नगर में IPC की धाराएं 376(2)(N), 384 में मामला दर्ज
➡️ डीसीपी राजर्षि राज (IPS) के निर्देशन में बनी विशेष टीम
➡️ आरोपी रतभान सिंह कसाना उर्फ R.S. कसाना, उम्र 43 वर्ष, निवासी नरहरपुर, भरतपुर से की गई गिरफ्तारी
➡️ मामले में आगे की जांच जारी
📍 जयपुर दक्षिण पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
थानाधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्य मैं हुई कार्रवाई