MARUDHARHIND NEWS

ग्राम पंचायत कोलीला जोगा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के ग्राम पंचायत कोलीला जोगा में आज ग्रामीण सेवा शिविर -2025 का आयोजन किया गया। शिविर का उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव एवं पंचायत समिति नीमराना प्रधान श्रीमती संतोष यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, खान एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आदि से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा इन विभागों से संबंधित आमजन के कार्य शिविर में संपादित किए। शिविर में विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, अभयसिंह यादव, बीसीएमओ डॉ. सुरेश यादव, सहायक अभियंता रामवीर वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी उमेश यादव, महावीर प्रसाद यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन योजना के आवेदन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत भी बीपीएल परिवारों का सर्वे, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया और उनकी समस्याओं का समाधान किए गए।
ग्रामीण सेवा शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई और उन्हें लाभान्वित किया गया।