
जयपुर। पुलिस थाना संजय सर्किल व डीएसटी जयपुर उत्तर की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर ताशपत्ती से जुआ खेलते और सट्टे की खाईवाली करते हुए कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹15,650 की जुआ-सट्टा राशि बरामद की गई।
➡️ कार्रवाई दिनांक 05.08.2025 को दो अलग-अलग स्थानों पर की गई।
➡️ संजय सर्किल थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
➡️ जुआरियों-सटोरियों में मचा हड़कंप, आगे भी जारी रहेगी सख्त कार्रवाई।
यह अभियान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा (IPS) के सुपरविजन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-II) श्री बजरंग सिंह शेखावत (RPS) और सहायक पुलिस उपायुक्त श्री अनुप सिंह (RPS) के निर्देशन में संचालित हुआ।
टीम नेतृत्व:
थानाधिकारी संजय सर्किल श्री माधो सिंह व डीएसटी प्रभारी श्री दिलीप सोनी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
आरोपी.इस्लाम उर्फ गब्बर..राहुल सैनी..फिरोज खां..नीरज आसवानी..वसीम..मुकेश..अकबर. को किया गया गिरफ्तार