मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र)नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर कस्बे के सरकारी अस्पताल में गुरुवार को अचानक बिजली फिटिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे पूरे अस्पताल की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली नहीं होने के कारण अस्पताल में इलाज और जांच से जुड़ी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली फिटिंग खराब हो गई है। इस समस्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल की दोबारा से संपूर्ण बिजली फिटिंग करवाई जाएगी। इसके लिए दो दिनों में तकनीकी टीम (मैकेनिक) के आने की उम्मीद है।

बिजली न होने के चलते अस्पताल में मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें रुक गई हैं। डॉक्टरों को मजबूरन मरीजों को अस्पताल के बरामदे में बैठकर देखना पड़ रहा है। इस असुविधा से जहां अस्पताल स्टाफ परेशान है, वहीं इलाज के लिए आए मरीजों को भी गर्मी और अव्यवस्था के बीच घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अस्पताल की बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके।