जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण की टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है जो नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देता था।
डीसीपी जयपुर दक्षिण राजर्षि राज (आईपीएस) ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। एडीसीपी ललित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन और एसीपी सोडाला योगेश चौधरी की सुपरविजन में थानाधिकारी दलबीर सिंह के निर्देशन पर टीम ने कार्रवाई की।
दिनांक 11.06.2025 को परिवादी भानुप्रकाश पुत्र नंदकिशोर निवासी नागौर ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी यामाहा R15 बाइक (RJ60 SJ 1990) घर के बाहर से चोरी हो गई। इस पर थाना श्यामनगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की और तकनीकी जांच की। इसमें आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
राकेश पुत्र उदयसिंह सैनी (26 वर्ष) निवासी भीतरवाली कॉलोनी, थाना बयाना, भरतपुर।
हेडकांस्टेबल रामनरेश
कांस्टेबल सुभाषचंद
कांस्टेबल पंकज
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और वारदातों के खुलासे की संभावना है।