जयपुर, 08 सितम्बर।
जयपुर पश्चिम जिले की हरमाडा थाना पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को मौके पर दबोचकर गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से ₹50,090 की नकदी और जुआ सामग्री भी बरामद की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त उषा यादव (IPS) के निकट पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी हरमाडा उदयभान (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई कर जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
नए कानून में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ छोटे संगठित अपराध धारा 112 भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 एवं धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अधिनियम (RP(GO)) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गतिविधियाँ समाज में अपराध की प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हैं, इसलिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई –
- पवन कुमार (35) निवासी अम्बेडकर नगर, हरमाडा
- लोकेश प्रजापत उर्फ जाला (35) निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, हरमाडा
- पारस कुमार (29) निवासी भूरा टीबा, हरमाडा
- गणेश प्रजापत (32) निवासी हनुमानजी की तिवारी, हरमाडा
- सुखाराम उर्फ ओमप्रकाश (32) निवासी वाटरवर्क्स के पीछे, हरमाडा
- योगेश बास्कटी (28) निवासी पानी की टंकी के पास, हरमाडा
पुराने आपराधिक रिकार्ड भी मिले
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से कई के खिलाफ पूर्व में भी जुआ और अन्य अपराधों से संबंधित प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि यह सभी आरोपी आदतन जुआ खेलने वाले अपराधी हैं।
अभियान जारी रहेगा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज विरोधी और छोटे संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
