चोरी/गुम हुये हुए 282 मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है ट्रेस कर उनके मालिकों को मोबाईल सुपुर्द किए
श्री राजर्षि राज IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की सूचना परिवादियों द्वारा पुलिस थानो पर दर्ज कराई गई थी। कई परिवादी गणों ने बढ़ी मुश्किल से किस्ती पर मोबाईल खरीदा था। जिस पर जिला पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर द्वारा परिवादियों को उनके मोबाईल दिलवाए जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुका (दक्षिण) जयपुर श्री ललित शर्मा, आरपीएस के निर्देशन में समस्त थानाधिकारियों एवं जिला जयपुर (दक्षिण) की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु निर्देश दिये गये।
गठित टीमों द्वारा गुमशुदा मोबाईलों को CEIR Portal एवं मोबाईल सेवा प्रदाता कम्पनियों से तकनीकी सूचना प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर 202 बरामद किये गये। बरामद किए गए मोबाईलों की कीमत लगभग ७० लाख रूपये तक है।
मोबाईल बरामद करने में उपरोक्त टीम के सदस्य-
श्री दलबीर सिंह थानाधिकारी श्याम नगर
2 श्री राजेश शर्मा थानाधिकारी सोडाला
श्री गुर भुपेन्द्र थानाधिकारी मुहाना राजेन्द्र गोदारा थानाधिकारी शिप्रापथ
श्री श्री अनिल जैमिनी थानाधिकारी सांगानेर सदर
श्री बनवारीलाल थानाधिकारी विधायकपुरी
श्रीमती गुंजन धानाधिकारी महेश नगर
श्री लखन खटाना थानाधिकारी मानसरोवर श्री कृष्ण कुमार थानाधिकारी अशोक नगर
- श्री लोकेश कुमार हैव कानि. 634 (तकनीकी शाखा)
- श्री राम सिंह हौढ़ कानि. 2100 (तकनीकी शाया)
- श्री रामजीलाल कानि पुलिस थाना मुहाना
- श्री रामप्रकाश कानि पुलिस थाना मुहाना
- श्री दिनेश कुमार कानि. पुलिस थाना सोझाला
- श्री रविन्द्र कानि. पुलिस थाना सोडाला
१४. श्री अजयपाल कानि, पुलिस थाना श्याम नगर
- श्री सबाई कानि. पुलिस थाना शिप्रागध
- श्री राजेन्द्र कानि. पुलिस थाना शिप्रापथ
- श्री हनुमान कानि पुलिस थाना सागांनेर सदर
- श्री मुकेश कानि. पुलिस थाना विधायकपुरी
- श्री जितेन्द्र कानि. पुलिस थाना महेशनगर
- श्री नवीन कानि पुलिस थाना बानसरोवर
- श्री जितेन्द्र कानि. पुलिस थाना महेश नगर
- श्री प्रहलाद कानि. पुलिस थाना अशोक नगर
बरामद-गुदा मोबाईल बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, पढने वाले विद्यार्थियों व सरकारी प्राईवेट कर्मचारियों के थे. इन्हें इनके मोबाईल साईबर सेल. द्वारा पुन्नः वापस चिलवाये जाने पर इनके चेहरे पर फिर से खुशी दिखाई दी।

