थार जीपों की स्टेपनी चोरी का पर्दाफाश — तीन आरोपी गिरफ्तार, एक बालक निरुद्ध, चार स्टेपनी बरामद

जयपुर। थाना करधनी पुलिस ने रात्रि के समय थार जीपों से स्टेपनी चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की गई स्टेपनी और वारदात में प्रयुक्त दो पिकअप गाड़ियां भी जब्त की हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि हाल ही में करधनी, झोटवाड़ा और वैशाली नगर क्षेत्र में रात के समय घरों के बाहर खड़ी थार जीपों से स्टेपनी चोरी की वारदातें लगातार हो रही थीं। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी करधनी श्री सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की पहचान की। रात्रि में गश्त बढ़ाकर और निगरानी करते हुए पुलिस ने कल कार्रवाई कर मोहित सिंह चौहान, विशाल चौधरी, और सुमित लाढ़ी को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग साथी को निरुद्ध किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने करधनी, वैशाली नगर और झोटवाड़ा क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन थार जीपों से स्टेपनी चोरी करने की वारदातें स्वीकार की हैं। पुलिस अन्य चोरी गई स्टेपनी बरामद करने और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।