राजस्थान में बेरोजगार युवाओं का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है।

Repoter.. जावेद गोरी

लाइब्रेरियन भर्ती 2024 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर आज जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदेशभर से सैकड़ों अभ्यर्थी जुटे
युवाओं का आरोप है कि सरकार ने परीक्षा से पहले 50% पद बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 548 पदों पर भर्ती निकाली थी —
जिनमें शिक्षा विभाग के 500 और संस्कृत विभाग के 48 पद शामिल हैं।
लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि शाला दर्पण पोर्टल पर फिलहाल 1308 पद रिक्त हैं, फिर भी भर्ती सिर्फ 500 पदों पर ही की जा रही है।

सरकार ने इन रिक्त पदों की फाइल वित्त विभाग को भेज रखी है, जो फिलहाल वहीं अटकी हुई है।
इसी के विरोध में आज युवाओं ने अपने ही खून से मुख्यमंत्री दीया कुमारी और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा, और भर्ती में पद बढ़ाने की मांग की।

प्रदर्शनकारी विनायक ने कहा —
“हम तीन महीने से लगातार प्रयास कर रहे हैं। हर जिले, हर कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं,
लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अगर अब भी मांगें नहीं मानी गईं,
तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। बेरोजगार की सबसे बड़ी मजबूरी बेरोजगारी ही है।”

फिलहाल मामला वित्त विभाग में अटका हुआ है,
अगर स्वीकृति मिलती है तो लाइब्रेरियन भर्ती में पद बढ़ने की उम्मीद है।
लेकिन जब तक फैसला नहीं आता, युवाओं का संघर्ष जारी रहेगा।