जयपुर

जयपुर में चल रही राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। परीक्षा केंद्र आनंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीतावाली फाटक, बेनाड रोड, जोधपुरा, जयपुर पर रोल नंबर 310083555 अभ्यर्थी समुन्द्र सिंह परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक व फोटो मिलान में गड़बड़ी पाई गई।
तकनीकी जांच व एआई सॉफ्टवेयर से खुलासा हुआ कि इसी अभ्यर्थी ने पूर्व में Pre D.El.Ed. Examination 2025 अपने दोस्त विकास के नाम से दी थी। यानी आरोपी खुद की बायोमेट्रिक का उपयोग करके दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गांधी नगर, जयपुर पूर्व में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मुकदमा दर्ज धाराएं –
धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) एबीएनएस 2023 व राजस्थान परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 की धारा 3, 4, 6, 7, 10।
- समुन्द्र सिंह (26 वर्ष), पुत्र रामजीलाल गुर्जर, निवासी गांव बिरजा का पुरा, थाना मनिया, जिला धौलपुर।
हाल – मकान नंबर 165, पद्मावती ए, मानसरोवर, जयपुर। - विकास पुत्र अवतार सिंह, निवासी ग्राम अधियाना, थाना सैपऊ, जिला धौलपुर
पुलिस आयुक्त जयपुर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ (IPS) व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री मनीष अथवाल (IPS) के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।
पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री आलोक सिंघान व सहायक पुलिस आयुक्त चौमू श्रीमती उषा यादव (IPS) के सुपरविजन में की जा रही है।
कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी हरमाडा उदयभान की रही
उदयभान, थानाधिकारी हरमाडा
सुखदेव, एचसी नं. 757
मुकेश कुमार, कानि. 9130
महेन्द्र कुमार, कानि. 9344
दयाराम, कानि. 2668
हरिश्चंद्र, कानि. 4907
सुरेश कुमार, कानि. 8803
पुलिस का कहना है कि एआई तकनीक की मदद से ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों का तुरंत खुलासा किया जा रहा है। भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।