इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक ऐसा बड़ा जाल बिछाया कि तस्करों के होश उड़ गए।
AGTF और झुंझुनू डीएसटी ने मिलकर 5 करोड़ रुपये की कीमत का 1014 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
राजस्थान में ADG दिनेश एम एन के नेतृत्व वाली AGTF ने नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ दी है।
यह ऑपरेशन शुरू हुआ एक गुप्त सूचना से, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह की टीम ने सीकर के कुख्यात तस्करों के नेटवर्क पर निगाहें गड़ा दीं।
तस्कर ओडिशा से बंद कंटेनर ट्रक (RJ 32 GA 8137) में यह जानलेवा खेप लेकर आ रहे थे। पुलिस ने झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके में नाकाबंदी की और फिल्मी स्टाइल में ट्रक को रोका।
ट्रक में गांजा इतने शातिर तरीके से ड्राइवर सीट के पीछे एक गुप्त चैंबर बनाकर छिपाया गया था कि पहली नज़र में पकड़ना मुश्किल था।
लेकिन AGTF की पैनी नज़रों से यह छिपाव बच नहीं पाया जब गुप्त चैंबर खुला, तो अंदर से निकले गांजे से भरे 1014 किलोग्राम के कट्टे
पुलिस ने तुरंत सीकर के सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
यह खेप शेखावाटी के दो बड़े ड्रग लॉर्ड्स राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाई जानी थी। यह कार्रवाई सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नशे के कारोबार की जड़ों पर किया गया सर्जिकल स्ट्राइक है।
एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन मैं की गई इस कार्रवाई में एजट राजस्थान के एएसआई शंकर दयाल शर्मा और झुंझुनू के कांस्टेबल संदीप गांधी की विशेष भूमिका रही और हेड कांस्टेबल कमल सिंह व शशिकांत की तकनीकी भूमिका रही। टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। कार्रवाई में सीओ नवलगढ़, एसएचओ उदयपुरवाटी और झुंझुनू एजीटीएफ की टीम भी शामिल रही।
