MARUDHARHIND NEWS

कोटपूतलीअंबाला  हाईवे पर इथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, केमिकल रिसाव के बाद लगी भीषण आग500 मीटर क्षेत्र खाली कराया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

कोटपूतली, 10 जुलाई।
कोटपूतली-अंबाला हाईवे पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पनियाला मोड़ के पास इथेनॉल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के तुरंत बाद उसमें से इथेनॉल का रिसाव शुरू हो गया, जिसके कुछ ही देर में आग पकड़ने से हाईवे पर हड़कंप मच गया।

सौभाग्यवश हादसे के दौरान टैंकर ड्राइवर समय रहते केबिन से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। आग की भयावहता को देखते हुए पनियाला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाईवे के दोनों ओर का यातायात बंद करवा दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के 500 मीटर के दायरे को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। वहीं, दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

घटना के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है और पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। वही मौके पर एसडीएम बृजेश चौधरी डीवाईएसपी राजेंद्र बुरडक एस एच् ओ बाबूलाल मीणा , मोहर सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

REPORT -SEETARAM GUPTA