वॉटरमार्क व ब्रेडयुक्त सिक्योरिटी फीचर वाले नोटों की सबसे बड़ी जाली मुद्रा बरामदगी

जिला जयपुर दक्षिण एवं एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

जयपुर। पुलिस थाना नारायण विहार एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में लगभग 43 लाख 24 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है। अब तक 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

एसओजी के डीआईजी श्री परिस देशमुख (IPS) और डीसीपी जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज (IPS) के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने नकली नोटों के साथ नोट बनाने की सामग्री भी जब्त की है — जिसमें पेपरशीट, वाटरमार्क छापने का फ्रेम, कटर, स्केल और कतरनें शामिल हैं।

अभियुक्तों ने ₹500 के नोटों की नकली छपाई कर उन्हें असली मुद्रा की तरह चलाने की साजिश रची थी। गिरोह के सदस्य पहले भी राजस्थान और पंजाब में जाली नोटों के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेन्द्र चौधरी, शंकरलाल चौधरी, मनोज उर्फ गणपति बिश्नोई, बलकरण उर्फ बलदेव बिश्नोई और मदनलाल सिंवार शामिल हैं।

संयुक्त टीम में एसओजी व नारायण विहार थाना पुलिस के अधिकारी व जवानों का अहम योगदान रहा।