कोटपूतली-बहरोड़ में 50 हजार 984 लोगों ने किया गिव अप
कोटपूतली-बहरोड़(सीताराम गुप्ता)।
राज्य सरकार द्वारा संचालित गिव-अप अभियान की वैधता अवधि बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2025 तक कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य वास्तविक रूप से वंचित वर्गों तक खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशन में यह अभियान निरंतर प्रगति पर है। अब तक राज्य स्तर पर 22 लाख 31 हजार 899 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवाया है, जिससे राज्य सरकार पर वार्षिक 409.39 करोड़ रुपए का वित्तीय भार कम होगा।
उन्होंने बताया कि “राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023” के अनुसार वे परिवार, जिनमें कोई आयकरदाता हो, कोई सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी या स्वायत्तशासी संस्थानों में कार्यरत हो, वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख से अधिक हो अथवा जिनके पास चारपहिया वाहन हो (ट्रैक्टर को छोड़कर), वे अपात्र की श्रेणी में आते हैं और उन्हें योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए।
कोटपूतली–बहरोड़ जिले की बात करें तो यहां अब तक 50 हजार 984 व्यक्तियों ने योजना का लाभ छोड़ते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। वहीं 405 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे वसूली की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर रसद विभाग की टीम द्वारा सघन निरीक्षण एवं अपात्र व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षक की निगरानी में यह प्रक्रिया पारदर्शी और सतत रूप से जारी है।
यह अभियान न केवल पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने में सहायक हो रहा है, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और ईमानदारी की भावना को भी बढ़ावा दे रहा है।





