अमरनाथ यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वाला टूर कंपनी संचालक गिरफ्तार!

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | जयपुर 🔴

📍 शास्त्रीनगर थाना, जयपुर उत्तर की बड़ी कार्रवाई

➡️ आरोपी संजय सिंह नरुका, लक्की टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक, अमरनाथ यात्रियों को टेंट में छोड़कर हुआ था फरार
➡️ यात्रियों से 8500/- ₹ प्रति व्यक्ति लिए, दर्शन के बाद वापस लौटने पर हुआ गायब
➡️ पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर डाली गुहार, पुलिस में की शिकायत
➡️ शातिर आरोपी को पुलिस ने अलवर से किया गिरफ्तार, मोबाइल ट्रैकिंग से मिला सुराग
➡️ आरोपी से पूछताछ जारी, और भी खुलासे संभव

👮‍♂️ कार्रवाई पुलिस उपायुक्त करण शर्मा, एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में
👥 टीम में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारी शामिल

📅 मामला दर्ज: 22 जुलाई 2025
📞 आरोपी के मोबाइल नंबर: 7733075433 / 9462878144

जयपुर पुलिस की सख्ती से टूरिस्ट ठगों में मचा हड़कंप!

आरोपी बाबू सिंह को किया गया गिरफ्तार

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई