जयपुर
पुलिस थाना गलतागेट की बड़ी कार्यवाही

जयपुर। पुलिस थाना गलतागेट ने अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य साजिशकर्ता निकला परिवादी का साला, जिसने महिला मित्र के जरिए जीजा को प्रेमजाल में फंसाकर बुलाया और साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया।
परिवादी श्री विशन गोस्वामी (उम्र 27 वर्ष, निवासी गोपी कॉलोनी, मालपुरा गेट, जयपुर) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 अगस्त को उसकी महिला मित्र “दर्शिका उर्फ दरशु” ने फोन कर WTP बुलाया। वहां लड़की पहले से कार में बैठी मिली और दर्शन के बहाने उसे खोले हनुमान मंदिर ले गई। रास्ते में कार को चार–पांच लड़कों ने रोका, जिनमें परिवादी का साला रविन्द्र गोस्वामी भी शामिल था।
आरोपियों ने गाड़ी में बंधक बनाकर कपड़ा मुंह में ठूंसा और मारपीट करते हुए मोबाइल, पासवर्ड लेकर पे-टीएम/फोनपे से पैसे ट्रांसफर करा लिये। साथ ही गंभीर चोटें पहुंचाकर धमकियां दीं और आपत्तिजनक फोटो भी खींचे। किसी तरह रात में मौका पाकर पीड़ित भाग निकला।
गिरफ्तारी व पुलिस टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित एवं एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा की सुपरविजन में थानाधिकारी उदय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तत्पर कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में दो आरोपियों –
- वी.पी. सिंह गुर्जर (22 वर्ष, निवासी सवाई माधोपुर, हाल सांगानेर जयपुर)
- दर्शिका कुमारी बैरवा (23 वर्ष, निवासी करौली, हाल लालकोठी जयपुर)
को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मुख्य आरोपी रविन्द्र गोस्वामी ने अपनी महिला मित्र दर्शिका से जीजा (परिवादी) को फोन कर बुलवाया। दर्शन के बहाने उसे कार में बिठाया गया और साथियों के साथ दूसरी गाड़ी से पीछा करते हुए मौके पर पहुंचकर अपहरण कर लिया गया। पीड़ित से पैसों की उगाही कर उसे बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकियां दी गईं।
उदय सिंह (थानाधिकारी)
गिरिराज (उपनिरीक्षक)
प्रदीप सिंह, विनोद, विनीत, कपिल (कानि.)
लिजी (महिला कानि.)