जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: जाली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 67,000 रुपये के नकली नोट जब्त

जयपुर 20 अगस्त। जैसलमेर पुलिस ने जाली नोटों के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 67,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निकटतम निर्देशन में की गई, जिसे जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।
एसपी शिवहरे ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब मोहनगढ़ निवासी असरूद अली ने 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उनके ई-मित्र केंद्र पर आकर उनसे 10,000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा, जिसके बदले उसने उन्हें 10,100 रुपये नकद दिए। शक होने पर अगले दिन जब असरूद अली ने नोटों की जांच कराई, तो पता चला कि उनमें से 9 नोट नकली थे। इसके बाद, तुरंत कोतवाली जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अभिषेक शिवहरे ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, वृताधिकारी रूप सिंह ईन्दा, वृताधिकारी नाचना गजेन्द्र सिंह चम्पावत और प्रभारी डीसीआरबी भीमराव सिंह हैड कांस्टेबलके समन्वय में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मोहम्मद कुमैल उर्फ धनु पुत्र नजुमल (23) निवासी पूर्णिया, बिहार और उस्मान कुरैशी पुत्र इरफान (27) निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपये के 125 जाली नोट और 4,500 रुपये की अन्य जाली मुद्रा जब्त की, जिसकी कुल कीमत 67,000 रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जाली नोटों के स्रोत और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इस सफल अभियान में पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में थानाधिकारी भुटाराम, कानिस्टेबल खेतपालसिंह, अशोक कुमार (थाना नाचना) और हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह व कांस्टेबल हजार सिंह (डीसीआरबी) शामिल थे। इनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने जाली नोटों के इस बड़े नेटवर्क को समय रहते उजागर कर दिया।
————–