MARUDHARHIND NEWS

अजयराज सिंह हत्याकांड: गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार

  • ₹5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह समेत 2 शातिर आरोपी दबोचे गए, मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां

जयपुर 26 अक्टूबर। उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल की छत पर 01 जून को हुई फायरिंग और अजयराज सिंह झाला की नृशंस हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मामले के दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके साथ ही इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 19 हो गई है।
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 01 जून की रातअजयराज सिंह झाला
निवासी मोड जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ सेमलपुरा चौराहे पर स्थित होटल की छत पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान मनोज चौधरी ने रेकी कर अजयराज सिंह की सटीक लोकेशन मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह निवासी डेट को दी।
सूचना मिलते ही ईश्वर सिंह अपने 15 साथियों के साथ कुल 3 गाड़ियों में होटल पर पहुंचा और अजयराज सिंह व उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अपराधियों ने अजयराज सिंह की डस्टर और बोलेरो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए और आरोपियों को जल्द से जल्द दस्तयाब करने के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन और सीओ विनय चौधरी के सुपरविजन मे
और थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व वाली टीम ने मुख्य अभियुक्तों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने पहले मुख्य अभियुक्त और गंगरार थाने के हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह को उदयपुर में हिरण मगरी स्थित मनवाखेड़ा रोड के पास एक्मे पैराडाइज सेकेंड रेजिडेंसी फ्लैट के सामने से दस्तयाब किया।
ईश्वर सिंह से मिली सूचना के आधार पर डीवाईएसपी विनय चौधरी की टीम ने दूसरे वांछित अभियुक्त राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी भैरु सिंह जी का चौकियां को भी उसके गांव चौकियां से दस्तयाब कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा इन दोनों ही शातिर अपराधियों पर ₹5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियारों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।
———–