MARUDHARHIND NEWS

ब्यावर में ग्राम पंचायत सरमालिया के ग्राम विकास अधिकारी श्री अखिलेश कुमार को 6000 रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया

नोटएसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट अजमेर द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री अखिलेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी, को परिवादी से 6000 रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट अजमेर को एक लिखित शिकायत इस आशय की मिली की परिवादी के ग्राम पंचायत द्वारा की-मैन के पद पर नियूक्त होने से उसके माह जुलाई/अगस्त 2025 का प्रतिमाह 12000 रूपये के हिसाब से कुल 24000 रूपये का वेतन जमा करवाये जाने पर आरोपी श्री अखिलेश कुमार द्वारा परिवादी से प्रतिमाह 3000 रूपये के हिसाब से कुल 2 माह के वेतन के बदले मे 6000 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर अजमेर रेन्ज के उप महानिरीक्षक पुलिस द्वितीय श्री अनिल कयाल के सुपरविजन मे एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट अजमेर की प्रभारी श्रीमती वन्दना भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 12.09.25 को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी द्वारा कुल 6000 रूपये रिश्वत राशि की मांग किया जाना पाया गया। जिस पर आज दिनांक 16.09.2025 को अग्रिम ट्रेप कार्यवाही करते हुए ट्रेप कर्ता अधिकारी श्री. राकेश कुमार वर्मा उप अधीक्षक पुलिस द्वारा आरोपी श्री अखिलेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी को परिवादी से 6000 की रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले मे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।