
जयपुर, 27 अगस्त।
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थाना गलतागेट पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 05.49 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा बिक्री की राशि 65,000 रुपये बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देश पर पूरे जयपुर शहर में नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में, एसीपी रामगंज श्री हरि शंकर शर्मा के निर्देशन और थानाधिकारी गलतागेट श्री उदय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम को गुप्त सूचना मिली कि नागतलाई, दिल्ली बाईपास रोड क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और मौके से मुल्जिमा माया (उम्र 21 वर्ष, निवासी फुलेरा, हाल नागतलाई जयपुर) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से स्मैक और नकदी जब्त की गई।
गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना गलतागेट पर प्रकरण संख्या 277/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसे नशे का माल कहाँ से मिला और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।