मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र)मुंडावर उपखंड के मोलावास गांव के बाबा लालदास मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 11 वृक्ष लगाने का पुण्य कार्य किया गया। यह कार्यक्रम ललित यादव, वर्तमान विधायक विधानसभा मुंडावर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, साथ ही वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया गया।

धाकड़ यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ी के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करता है।

इस अवसर पर ग्रामवासियों की ओर से मोहित सैन, बिट्टू, मोनू, विशाल, रितिक, नवीन, दीपक, पुष्पेंद्र, दीप, पंकज, रोहित आदि मौजूद रहे। धाकड़ यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।
 
								




