जालोर में थाना झाब की कार्रवाई : एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ₹5,000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जयपुर 24 मई। जालोर में पुलिस थाना झाब ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए “ऑपरेशन धरकरभर” के तहत एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे और ₹5,000 के इनामी अभियुक्त बाबूलाल बिश्नोई पुत्र भगवाना राम निवासी गंगापुरा भेरुड़ी थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 23 मई, 2025 को की गई, जो जोधपुर रेंज में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज विकासकुमार के निर्देशों पर आधारित थी, जिन्होंने रेंज में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचन्द्र यादव के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व एसएचओ झाब अरूण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सांचौर काम्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में कर रहे थे।

बाबूलाल विश्नोई लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। वह पुलिस थाना झाब में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में साल 2022 से वांछित था। पुलिस टीम को बाबूलाल के बारे में तकनीकी आधार पर महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसके बाद गहन छानबीन की गई। आसूचना के आधार पर 23 मई 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी बाबूलाल को सरहद भैरूडी, थाना धोरीमन्ना बाड़मेर से दस्तयाब किया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

वर्तमान में अभियुक्त बाबूलाल से मामले में बरामद मादक पदार्थ अफीम दूध की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ और अनुसंधान जारी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और कई अन्य महत्वपूर्ण खुलासे भी हो सकते हैं।

इस सफल अभियान में शामिल पुलिस टीम में थाना झाब से एसएचओ अरूण कुमार सहित कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, अशोक कुमार, जगराम, अशोक और डीएसटी से कांस्टेबल हडमानराम शामिल थे। यह गिरफ्तारी पुलिस के अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ निरंतर जारी प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
—————–