पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने थाना चौमू क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की।

जयपुर पश्चिम पुलिस की साइबर शिल्ड अभियान में बड़ी कार्यवाही

पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के पूर्व असिस्टेंट मैनेजर शिवा खांडल को गिरफ्तार किया है, जिसने कमीशन पर फर्जी बैंक खाते खोलकर साइबर अपराधियों को उपलब्ध करवाए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने 10 से ज्यादा खाते खोले जिनमें पूरे भारत से 35 से अधिक शिकायतें दर्ज थीं और करीब 10 करोड़ रुपये का फर्जी लेन-देन हुआ।

अब तक इस अभियान में 2 मुकदमे दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 7 लोगों पर बीएनएस की धारा 170 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री बालोक सिंघल (RPS) के सुपरविजन और एसीपी चौमू सुश्री उषा यादव (IPS) के नेतृत्व में साइबर यूनिट व तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी:

शिवा खांडल, उम्र 32 वर्ष, निवासी रामपुरा बावड़ी, चौमू, जयपुर