बगरु थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही : साइबर फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए थाना बगरु पुलिस ने साइबर फ्रॉड में लिप्त आरोपी भानु प्रताप सिंह (33) निवासी रोटवाड़ा, थाना बगरु, जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि आरोपी के बैंक खाते (AXIS बैंक, खाता संख्या 922020063642244) में पिछले सात दिनों में करीब 50 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि आरोपी ने AADITYA ENTERPRISES नाम से फर्म खोल रखी थी और शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों से पैसे मंगवाकर साइबर ठगी करता था।

एमएचए पोर्टल पर आरोपी के खाते से जुड़े अलग-अलग राज्यों की 5 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और केरल शामिल हैं। कुल शिकायत राशि लाखों रुपये की है।

आरोपी भानु प्रताप सिंह पहले भी फर्जी सिम बेचने के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर बाहर था। वह साइबर अपराध का आदतन अपराधी है।

थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, उ.नि. शेर सिंह, कानि. पवन कुमार, कानि. रोशन (साइबर सेल), कानि. पुरण (साइबर सेल) व महिला कानि. ममता (साइबर सेल) की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को दबोचा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।