
- ऑपरेशन भौकाल के तहत हुई कार्रवाई, जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था हिमथाराम उर्फ हेमन्त
जयपुर 14 जुलाई। बाड़मेर पुलिस ने अपने विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25,000 के इनामी और जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल डोडा पोस्त तस्कर हिमथाराम उर्फ हेमन्त कुमार जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह अपराधी पिछले 7 महीनों से फरार था और पुलिस थाना सदर बाड़मेर में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के एक महत्वपूर्ण मामले में वांछित था।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना सदर की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है।
पुलिस थाना सदर बाड़मेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 22 किलो 225 ग्राम डोडा पोस्त की तस्करी का मामला दर्ज था। इस मामले में हिमथाराम उर्फ हेमन्त कुमार पुत्र खुमाराम जाट निवासी मेहलू, थाना गुड़ामालानी एक मुख्य सप्लायर के रूप में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था और उसे जिला स्तर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल किया गया था।
थानाधिकारी सदर सुमेरसिंह इन्दा के नेतृत्व में गठित टीम ने फरार इनामी अपराधी पर लगातार निगरानी रखी। आसूचना तंत्र और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए गहन जानकारी जुटाई गई। आज सोमवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि मुलजिम हिमथाराम उर्फ हेमन्त बाड़मेर के शिव नगर में आने वाला है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिव नगर से फरार अपराधी को सफलतापूर्वक हिरासत में ले लिया। इसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण थाना धोरीमना व थाना सदर बाड़मेर में दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में पुलिस थाना सदर के कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल शंकरसिंह की विशेष भूमिका रही।
————–