MARUDHARHIND NEWS

पुलिस थाना महेश नगर की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

ऑपरेशन आग के अन्तर्गत अवैध हथियार के संबंध में की गयी कार्यवाही।

आरोपी यतेन्द्र सिंह को देशी कटटा सहित किया गया गिरफतार।

आसूचना संकलन कर दौराने गश्त व निगरानी बदमाशान करते हुये मुखबीर खास की सुचना पर मकान न एच 43 रामनगर विस्तार स्वेज फार्म पर दबिश दी जाकर आरोपी यतेन्द्र सिंह उर्फ भोला पुत्र श्री ओमप्रकाश सिंह जाटव उम्र 22 साल निवासी गांव आसना अजीतपुर थाना मण्डराल जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार प्लाट न0 एच 43 रामनगर विस्तार थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण के कब्जे से एक देशी कटटा बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम से हथियार प्राप्ति के स्त्रोत के बारे मे अनुसंधान जारी है। मुल्जिम वर्तमान में न्यायालय आदेश से पुलिस अभिरक्षा में है

थानाधिकारी श्रीमती गुंजन के नेतृत्व हुई कार्रवाई

आरोपी यतेन्द्र सिहं उर्फ भोला को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
भीम सिंह.. जितेन्द्र की राही