
जयपुर, 08 सितम्बर। थाना माणक चौक पुलिस ने वाहन चोरी कर मोबाइल छीनने वाली गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग वारदातों में चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनने का काम किया था। 18 अगस्त को सांगानेरी गेट से एक हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, वहीं 02-03 सितम्बर को जौहरी बाजार क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीना गया था। दोनों मामलों की रिपोर्ट थाना माणक चौक में दर्ज हुई।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित और एसीपी पीयूष कविया के सुपरविजन में थाना प्रभारी धर्म सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर तफ्तीश की। विशेष प्रयास से पुलिस ने सोहेल अख्तर और सलमान उर्फ सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक, एक टेक्नो स्पार्क मोबाइल और एक वीवो मोबाइल बरामद हुए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी, झपटमारी, मादक पदार्थ और अन्य गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।